हेरा फेरी 3 अपडेट: बिना ‘बाबू भैया’ के क्या करेंगे राजू और श्याम? परेश रावल ने छोड़ी फिल्म हेरा फेरी 3, सुनील शेट्टी ने कही ये बात

बिना ‘बाबू भैया’ के क्या करेंगे राजू और श्याम? परेश रावल ने छोड़ी फिल्म हेरा फेरी 3, सुनील शेट्टी ने कही ये बात
  • बिना ‘बाबू भैया’ के क्या करेंगे राजू और श्याम?
  • परेश रावल ने छोड़ी फिल्म हेरा फेरी 3
  • सुनील शेट्टी ने कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर बीते लंबे समय से सुर्खियों में है। फैंस फिल्म में परेश रावल-अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी को साथ में देखना चाहते हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट करके फैंस को बड़ा सप्राइज दिया था और बताया था कि, सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेशरावल फिल्म के लिए तैयार है। लेकिन अब फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।परेश रावल फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ दी है। इसके बाद इस पर सुनील शेट्टी का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

सुनील शेट्टी ने कही ये बात

‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर पर बात करते हुए कहा, ‘बिना बाबू भैया और अक्षय कुमार के राजू के ‘हेरा फेरी’ जैसी कोई चीज हो ही नहीं सकती।’ सुनील ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि अगर परेश रावल फिल्म में नहीं होंगे, तो श्याम जैसे किरदार का वजूद ही खत्म हो जाएगा। उनका कहना है कि 'हेरा फेरी' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जो तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक तीनों कलाकार एक साथ न हों। हालंकि इसे लेकर कोई ऑफिशियर अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

अक्षय खास अंदाज किया था फिल्म का ऐलान

डायरेक्टर प्रियदर्शन के 68वां जन्मदिन को मौके पर अक्षय कुमार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अक्षय ने प्रियदर्शन संग अपनी फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- हैप्पी बर्थडे प्रियन सर। असली भूतों और फ्री के एक्टर्स से भरे एक भूतिया सेट पर सेलिब्रेट करने से बेहतर क्या होगा? मेरे मेंटर बनने के लिए शुक्रिया। आप वो एक इंसान हैं जो उथल-पुथल को भी मास्टरपीस बना सकते हैं। दुआ है आपका दिन कम रिटेक्स से भरा हो। आप साल बेहतरीन हो।

अक्षय कुमार की इस पोस्ट को डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा था- 'तुम्हारी दुआओं के लिए शुक्रिया अक्षय। बदले में मैं तुम्हें एक गिफ्ट देना चाहता हूं मेरा हेरा फेरी 3 बनाने का मन है। क्या तुम तैयार हो अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल?' इस का जबाव देते हुए अक्षय ने कहा- अक्षय ने फिल्म 'वेलकम' के अपने सीन का स्टिकर शेयर किया, जिसमें वो 'मिरेकल मिरेकल' चिल्ला रहे हैं। इसके बाद उन्होंने प्रियदर्शन की बात का जवाब देते हुए लिखा- 'सर, आपका बर्थडे है और मुझे अपनी जिंदगी का बेहतरीन गिफ्ट मिल गया। चलो करते हैं फिर थोड़ी हेरा फेरी।'

Created On :   17 May 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story