अपकमिंग फिल्म: क्या ऋतिक-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ में कैमियो करती दिखेंगी आलिया भट्ट? एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दिया हिंट

क्या ऋतिक-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ में कैमियो करती दिखेंगी आलिया भट्ट? एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दिया हिंट
  • फिल्म ‘वॉर 2’ में कैमियो करती दिखेंगी आलिया ?
  • एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दिया हिंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ इस समय चर्चा में है। फैंस ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वहीं मेकर्स ने कल एक्शन से भरपूर फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने के मिला है तो वहीं कियारा का ग्लैमरस अंदाज भी लोगों के पसंद आ रहा है। इसी बीच आलिया भट्ट ने फैंस के एक बड़ा हिंट दिया है। जिसके बाद लग रहा है फिल्म में आलिया भी कैमियों करती नजर आ सकती हैं।

आलिया भट्ट की इंस्टा स्टोरी वायरल

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर शेयर किया है। स्टोरी के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मजेदार, 14 तारीख को मेरे नजदीकी सिनेमाघरों में मिलते हैं।’ इस कैप्शन में आलिया ने ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और डायरेक्टर अयान मुखर्जी को भी टैग किया है। एक्ट्रेस के कैप्शन से ये संकेत मिल रहा है कि आलिया भट्ट ‘वॉर 2’ के पोस्ट क्रेडिट सीन में बतौर कैमियो नजर आएंगी, जो उनकी अपकमिंग स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ की झलक होगी। अयान मुखर्जी की ये फिल्म 14 अगस्त का सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।


यह भी पढ़े -'बाल वाटिका' को बच्चों के बौद्धिक विकास और मनोरंजन के उद्देश्य से अपग्रेड किया गया प्रतिभा जैन

आलिया भट्ट अपकमिंग प्रोजेक्ट

आलिया भट्टी की स्पाई फिल्म 'अल्फा', जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'वॉर 2' के रिलीज के दौरान आलिया कौन सा सरप्राइज देती हैं, क्योंकि एक्ट्रेस की इंस्टा स्टोरी से चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसके आलावा एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे।

Created On :   26 July 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story