मनोरंजन: रिलीज के चौथे दिन धीमी पड़ी 'योद्धा' की कमाई , इतने पैसों का किया कलेक्शन
- बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म 'योद्धा'
- फिल्म ने अब तक किया इतना करोड़ रुपये का कलेक्शन
- चौथे दिन के कलेक्शन में आई गिरावट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा 15 मार्च को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से फिल्मी की कमाई में तेजी देखी जा रही है। योद्धा ने पहले वीक में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। हालांकि, शुरुआती हफ्ते में तो योद्धा ने अच्छी खासी कमाई की। लेकिन, सोमवार को फिल्म की कमाई में मंदी देखने को मिली। वैसे तो वीकेंड के बाद किसी भी फिल्म के लिए मंडे टेस्ट को क्रोस करना काफी मुश्किल होता है। यदि बात छोटे या मीडियम बजट फिल्मों की करें, तो ऐसे में कमाई के लिए हर एक दिन काफी मायने रखता है। आइए जानते हैं योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना कलेक्शन किया है।
योद्धा ने चार दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये
योद्धा ने ओपनिंग डे पर 4.1 करोड़ रुपए की अच्छी ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में 40 फीसदी का उछाल देखा गया था। ऐसे में योद्धा ने दूसरे दिन 5.75 लाख रुपये की कमाई की थी। फिर, फिल्म ने तीसरे दिन 21.75 फीसदी की उछाल से कमाई थी। जिसके चलते यह फिल्म ने करीब 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीक में 16.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
फिल्म का बजट
पहले वीक में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करने के बाद फिल्म योद्धा के चौथे दिन के आकड़ो में गिरावट आई है। दरअसल, फिल्म ने सिर्फ 2.15 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। यदि फिल्म के चारों दिन के बॉक्स ऑफिस की कमाई को जोड़े तो यह लगभग 19 करोड़ रुपये के आसपास हो रही है। बता दें, योद्धा फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये के करीब है। इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म को अपने बजट छोड़कर प्रोफिट कमाने के लिए दूसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऐसे में आने वाले दिनों में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि योद्धा की कमाई में उछाल आता है या नहीं।
Created On : 19 March 2024 9:08 PM