फैक्ट चेक: शाहरुख खान ने नहीं किया राहुल गांधी का समर्थन, वीडियो फर्जी दावे से किया जा रहा वायरल

शाहरुख खान ने नहीं किया राहुल गांधी का समर्थन, वीडियो फर्जी दावे से किया जा रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने की लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ', यह दावा करते हुए कुछ लोग सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर कर रेह हैं। क्लिप में शाहरुख खान को किसी किंग की सराहना करते हुए देखा जा सकता है। एक्टर की इस वीडियो को लोग वायरल कर दावा कर रहे हैं कि शाहरुख ने राहुल गांधी को राजा कहा है। वीडियो में राहुल गांधी की क्लिप को भी एडिट कर के लगाया गया है। इसी के साथ बिहार में जारी INDIA ब्लॉक की यात्रा का भी जिक्र किया जा रहा है। आपको बता दें कि, यहा दावा पूरी तरफ फर्जी है। एक्टर असल में 'मुफासा द लायन किंग' मूवी के बारे में बोल रहे थे।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

‘मोहिनी निम सागर’ नामक फेसबुक यूजर ने शाहरुख खान का वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, एक सच्चे न्याययोद्धा हैं जननायक राहुल गांधी जी।

यह भी पढ़े -SIR के मुद्दे पर कांगना रनौत ने नहीं साधा चुनाव आयोग पर निशाना, वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, एडिटेड वीडियो हो रहा शेयर

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Walt Disney Studios India' का यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर शाहरुख खान की वीडियो 9 महीने पहले 27 नवंबर 2024 को अपलोड कर दी गई थी। यहां एक्टर फिल्म 'मुफासा द लायन किंग' को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- डिज्नी की फिल्म मुफासा: द लायन किंग 20 दिसंबर से सिनेमाघरों में देखें।

Created On :   27 Aug 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story