- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- जासूसी के आरोप में पकड़ी गई...
फैक्ट चेक: जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के नाम पर फेक पोस्ट वायरल, सच जान कर रह जाएंगे हैरान

- ज्योति का पोस्ट वायरल
- असल में एआई क्रिएटेड तस्वीर को यूजर्स समझ रहे असली
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ज्योति मल्होत्रा को भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की टोपी लगाए हुए देखा जा सकता है। यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तस्वीर को असली समझ कर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई की मदद से बनाई गई है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Kamlesh Singh' नामक फेसबुक यूजर ने 18 मई को तस्वीर शेयर कर लिखा, देश से गद्दारी के आरोप में हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तार। ज्योति मल्होत्रा समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार। ज्योति मल्होत्रा पर लगे जासूसी करने के आरोप| Jyoti Malhotra Arrested Youtuber
'Sakshi Gupta AAP' नामक एक्स यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा- आतंकियों की बहन तो ज्योति मल्होत्रा निकली। सोफिया कुरैशी तो भारतीयों की बहन है जनाब
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने फोटो को ध्यान से देखा। तस्वीर देखने में ही असली नहीं लग रही है। इसके बाद हमने एआई डिटेक्टशन टूल की मदद ली। हाइव मॉडरेशन टूल पर पोस्ट को 99 प्रतिशत फेक बताया है। इससे एक चीज तो साफ है कि लोग जिस तस्वीर को असली समझ कर शेयर कर रहे हैं वह असल में एआई की मदद से बनाई गई है।
Created On :   19 May 2025 5:39 PM IST