फैक्ट चेक: मनीषा Death Case के नाम पर 2 महीने पहले का वीडियो वायरल, क्लिप में SDM की गाड़ी जलते हुए आ रही है नजर

मनीषा Death Case के नाम पर 2 महीने पहले का वीडियो वायरल, क्लिप में SDM की गाड़ी जलते हुए आ रही है नजर
  • मनीषा केस के नाम पर वीडियो वायरल
  • असल में 2 महीने पहले का है मामला
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के भिवानी में प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा की मौत के बाद से माहौल काफी गर्म है। देश में कई जगह न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन भी जारी है। प्रोटेस्ट से जुड़ी कई वीडियोज शेयर की जा रही हैं। इस बीच एक क्लिप ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ ली है जिसमें सफेद रंग की जीप को जलते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स क्लिप को शेयर कर मनीषा केस के नाम से वायरल कर रहे हैं। लेकिन असल में इसका इस मामले से कोई संबंध है ही नहीं। वीडियो 2 महीने पहले का है जब लोहारू के SDM की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'real_haryana_2.3m' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, लोहारू SDM की गाड़ी बनी आग का गोला। बहन मनीषा को इंसाफ मिलना चाहिए, ये तो अभी शुरुआत है सीएम साहब, लोहारू एसडीएम की गाड़ी बनी आग का गोला।

यह भी पढ़े -ईसीआई फैक्ट चेक में झूठा साबित हुआ चिदंबरम का दावा, कांग्रेस नेता ने कहा था- तमिलनाडु में 6.5 लाख प्रवासी वोटर जोड़े गए

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'ETV BHARAT' की वेबसाइट मिली जहां यही खबर 15 जून को पब्लिश की गई थी। न्यूज रिपोर्ट में लिखा है, लोहारू के एसडीएम मनोज कुमार ड्राइवर सोमवीर के साथ रविवार को रोहतक में मंडल कमिश्नर पीसी मीणा से मुलाकात करने के लिए आए थे. कमिश्नर से मुलाकात के बाद वे वापस लोहारू लौट रहे थे. जब वे कलानौर से थोड़ा आगे खेरड़ी मोड़ के पास पहुंचे तो गाड़ी के एसी ने अचानक ही काम करना बंद कर दिया. इसके बाद ड्राइवर एसी नहीं चलने की वजह तलाश ही कर रहा था कि गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा, तभी गाड़ी में आग लग गई.

यह भी पढ़े -सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर आम AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'यह निंदनीय है, हमारे समाज में हिंसा की जगह नहीं'

Created On :   24 Aug 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story