एक्ट्रेस ने इस दौरान काले रंग के क्रॉप टॉप के साथ पारदर्शी काला बॉटम पहना था, जिस पर नीले रंग की फ्लोरल डिजाइन बनी हुई थी। यह स्कर्ट कई जगहों से पारदर्शी था, जिसमें वे काफी हॉट लग रही थीं।
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
- लॉक हुआ आनंद विहार: कर्फ्यू लागू होने के बाद भी जारी रहा मजदूरों का पलायन, बस ऑपरेटरों ने जमकर काटी चांदी
- टीकाकरण: पीएम मोदी आज कोविड-19 रोधी टीका उत्पादकों से करेंगे संवाद
- केंद्र का बड़ा फैसला: अमेरिका, ब्रिटेन, जापान के टीकों को मंजूरी की जरूरत नहीं, अमित शाह ने बताया
Dinner Date: पति संग ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में हॉट लगीं प्रियंका, oops moment का शिकार होने से बचीं

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 77 वें गोल्डेन ग्लोब अवार्ड में हिस्सा लेने के बाद, कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए डिनर डेट पर निकले। डिनर डेट के दौरान भी यह दोनों अपने स्टाइलिश अंदाज के जलवे बिखेरते नजर आए। डिनर के दौरान प्रियंका ने काले रंग की ट्रासपेरेंट ड्रेस पहनी, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं।


अपने लुक का कम्पलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने लाल लिपस्टिक और टरक्वाएज कलर का हैंड बैग कैरी किया था। साथ में मैचिंग की स्ट्राइप सैंडिल पहन रखी थी।

अपने कपड़ों को लेकर हमेशा कॉन्फीडेंट रहने वाली प्रियंका, इस दौरान कुछ असहज नजर आईं। वे अपनी ड्रेस को आगे की तरफ से ठीक कतरी हुईं दिखी और बार बार कोशिश कर रही थी कि वे कहीं oops moment का शिकार न हो जाएं।