श्रीलंका में कोराना के 103 नए मामले

By - Bhaskar Hindi |11 Oct 2020 4:01 PM IST
श्रीलंका में कोराना के 103 नए मामले
हाईलाइट
- श्रीलंका में कोराना के 103 नए मामले
कोलंबो, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका में दिवुलापिटिया कलस्टर में कोरोना के 103 नए मामले आने से यहां कुल मामलों की संख्या 1121 हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4628 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
कोलंबो पेज की रिपोर्ट के अनुसार, इन 103 नए मामलों में दो कपड़ा निर्माण फैक्ट्री से है और 101 उनके सहयोगी हैं।
एपिडिमिलॉजी यूनिट की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा समय में 1309 रोगी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
महामारी से अबतक 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3306 रोगी अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं।
आरएचए/एसजीके
Created On :   11 Oct 2020 9:31 PM IST
Tags
Next Story