ब्रिटेन में कोविड-19 के 16,982 नए मामले सामने आए

16,982 new cases of Kovid-19 were reported in Britain
ब्रिटेन में कोविड-19 के 16,982 नए मामले सामने आए
ब्रिटेन में कोविड-19 के 16,982 नए मामले सामने आए
हाईलाइट
  • ब्रिटेन में कोविड-19 के 16
  • 982 नए मामले सामने आए

लंदन, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन कोविड-19 के और 16,982 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ देश में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या 722,409 तक पहुंच गई है। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोनावायरस से हुई मौतों की संख्या और 67 मौतों के साथ 43,646 तक पहुंच गई है।

वहीं ब्रिटिश सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार ने खुलासा किया है कि अगले छह महीनों में एक से अधिक कोरोनावायरस वैक्सीन उपलब्ध हो सकते हैं।

सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह फॉर इमर्जेंसीज (एसएजीई) के सदस्य जेरेमी फरार ने स्काई न्यूज को बताया, मुझे लगता है कि अगले साल की पहली तिमाही में हमारे पास एक से अधिक वैक्सीन होंगे।

वहीं इंग्लैंड के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर जोनाथन वान-टैम ने भी कथित तौर पर कहा कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में बनाए जा रहे टीके का एक बड़ा रोलआउट और एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित वैक्सीन साल के अंत तक आ सकता है।

गौरतलब है कि जीवन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए ब्रिटेन, चीन, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश कोरोनावायरस का वैक्सीन विकसित करने की जुगत में लगे हुए हैं।

एमएनएस

Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story