बिहार में अब तक 1.91 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात

बिहार में अब तक 1.91 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात
बिहार में अब तक 1.91 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात
हाईलाइट
  • बिहार में अब तक 1.91 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात

पटना, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,03,060 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार को 1,173 नए मामले सामने आए। बिहार राज्य में हालांकि अब तक 1,91,515 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,173 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,03,060 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,259 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,91,515 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 94.31 फीसदी तक पहुंच गया है।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 10,554 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,20,713 नमूनों की जांच हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 990 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में शनिवार को 250 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 32,293 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 29,793 स्वस्थ हो चुके हैं।

एमएनपी/एसजीके

Created On :   17 Oct 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story