कराची में महंगे दामों में सैनिटाइजर बेचने पर 2 गिरफ्तार

- कराची में महंगे दामों में सैनिटाइजर बेचने पर 2 गिरफ्तार
कराची, 16 मार्च (आईएएनएस)। कराची के दो दुकानदारों को खरीद मूल्य से ज्यादा दामों में हैंड सैनिटाइटर बेचने पर गिरफ्तार किया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने घातक कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए हाथ की स्वच्छता सुनिश्चित करने की सलाह दी थी , जिसके बाद से इसकी मांग और बढ़ गई थी।
डान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ओवरप्राइजिंग के खिलाफ पिछले हफ्ते सिंध सरकार ने धारा 144 लागू किया था।
रविवार को पुलिस ने क्लिफ्टन मेंडॉलमेन मॉल के एक फार्मेसी पर छापा मारकर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। दुकानदार खुदरा मूल्य से चार गुना अधिक कीमत पर सैनिटाइजर बेच रहा था।
एफआईआर के अनुसार, सैनिटाइजरों की कीमत मूल रूप से 120 (पाकिस्तानी) रुपये थी, जिसे 500 (पाकिस्तानी) रुपये में बेचा जा रहा था।
डीएचए फेज 6 में एक और छापा मारा गया, जहां दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वर्तमान में सिंध में कोरोनावायरस के 35 मामलों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 18 मामले आज के हैं।
पाकिस्तान में कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।
Created On :   16 March 2020 4:30 PM IST