कर्नाटक में कोरोनावायरस के 2 नए मामले (लीड-1)

- कर्नाटक में कोरोनावायरस के 2 नए मामले (लीड-1)
बेंगलुरू, 17 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोनोवायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। एक युवती सहित दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलू ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
श्रीरामुलू ने कन्नड़ में ट्वीट किया, कर्नाटक में कोविड-19 के दो और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कन्फर्म मामलों की संख्या 10 हो गई है।
ब्रिटेन की यात्रा करने वाली एक 20 वर्षीय युवती की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 60 वर्षीय एक व्यक्ति, जो कलबुर्गी के 76 वर्षीय मृत रोगी के संपर्क में आया था, वह भी संक्रमित निकला है।
कलबुर्गी जिले के अधिकारियों ने 60 वर्षीय व्यक्ति की पहचान उस डॉक्टर के रूप में की, जिसने 76 वर्षीय मरीज का इलाज किया था।
श्रीरामुलू ने कहा, दोनों बेंगलुरू में और राज्य के उत्तरी क्षेत्र में कलबुर्गी में आइसोलेशन हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
दक्षिणी राज्य में बेंगलुरू से 575 किलोमीटर दूर उत्तर में कलबुर्गी है।
डॉक्टर की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, स्वास्थ्य अधिकारी अब उन अन्य रोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनका डॉक्टर ने कोरोना के प्रकोप के बाद इलाज किया है। डॉक्टर के परिवार को भी घर पर अलग-थलग रखा गया है।
76 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी 10 मार्च को मृत्यु हो गई थी, वह देश में कोरोनावायरस के कारण मरने वाला पहला शख्स था। वह 29 फरवरी को सऊदी अरब से लौटा था और कलबुर्गी और हैदराबाद में इलाज करा रहा था।
श्रीरामुलू ने कहा, जैसा कि नए मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, मुझे विश्वास है कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे।
इस बीच, यादगीर जिले में यालागी के ग्रामीणों ने दुबई से तीन व्यक्तियों के लौटने के बाद अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। हालांकि, दुबई से लौटे इनमें से किसी में भी कोरोनोवायरस के लक्षण नहीं नजर आए हैं।
Created On :   17 March 2020 3:00 PM IST