इजरायल में कोविड के 2,017 नए मामले, कुल आंकड़ा 289,875

2017 new cases of Kovid in Israel, total figure 289,875
इजरायल में कोविड के 2,017 नए मामले, कुल आंकड़ा 289,875
इजरायल में कोविड के 2,017 नए मामले, कुल आंकड़ा 289,875
हाईलाइट
  • इजरायल में कोविड के 2
  • 017 नए मामले
  • कुल आंकड़ा 289
  • 875

येरुसलम, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोविड-19 के 2,017 नए मामले दर्ज किए हैं, जिनके साथ यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 289,875 तक पहुंच गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान और 55 लोगों की मौत हुई, जिसे जोड़ते हुए यहां अब तक इस घातक वायरस से 1,941 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती 1,540 रोगियों में से गंभीर स्थिति वाले रोगियों की संख्या 860 से घटकर 838 हो गई है।

बीते 24 घंटे के दौरान 477 नए मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 225,725 हो गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 62,206 है।

मंत्रालय ने शनिवार को अस्पतालों में कोरोनावायरस रोगियों के नियमन का समर्थन करने के लिए एक इनोवेटिव कम्प्यूटरीकृत प्रणाली शुरू करने की घोषणा की।

देश में कोविड-19 के मरीजों की अधिकतम संख्या को देखते हुए इस सिस्टम को काम में लाया गया, ताकि अस्पतालों को मरीजों के बढ़ते हुए बोझ से बचाया जा सके। इसमें रोगियों को स्वचालित रूप से नियंत्रित करने की क्षमता है।

एएसएन-एमएनएस

Created On :   11 Oct 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story