इजरायल में सामने आए कोविड-19 के 2308 नए मामले

2308 new cases of Kovid-19 surfaced in Israel
इजरायल में सामने आए कोविड-19 के 2308 नए मामले
इजरायल में सामने आए कोविड-19 के 2308 नए मामले
हाईलाइट
  • इजरायल में सामने आए कोविड-19 के 2308 नए मामले

जेरूसलम, 29 जुलाई (आईएएनएस)। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में मंगलवार को कोविड-19 के 2,308 नए मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हालिया नए आंकड़ों ने एक दिन में सामने आने वाले सर्वाधिक मामलों के 22 जुलाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो 2,043 था। इस ताजे आंकड़े के साथ ही इजरायल में पुष्ट मामलों की संख्या 66,293 हो गई है।

वहीं 12 नई मौतों के साथ देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 486 हो गई है, जबकि गंभीर हालत वाले मरीजों की संख्या 311 से बढ़कर 314 हो गई। वर्तमान में 739 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

इसके अलावा 5,049 नई रिकवरी के साथ संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32,182 हो गई है।

इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली इजरायल सरकार ने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए एक नई राष्ट्रीय योजना पेश की।

Created On :   29 July 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story