तेलंगाना में कोरोनावायरस के 2,384 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,04,249 पहुंची
हैदराबाद, 23 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 2,384 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 1,04,249 हो गई है।
राज्य में इस दौरान कोरोनावायरस से 11 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 755 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.87 प्रतिशत के मुकाबले 0.72 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कुल मरने वालों में से 53.87 प्रतिशत मरीजों में दूसरी बीमारियां (कोमॉर्बिडिटीज) थीं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 40,666 परिक्षण किए गए हैं, जिससे राज्य में परिक्षणों की संख्या बढ़कर 9,31,839 हो गई है।
तेलंगाना में 16 सरकारी और 23 निजी प्रयोगशालाएं हैं, जिसमें आरटी-पीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट परिक्षण किए जा रहे हैं, जबकि यहां 1,076 रैपिड एंटीजन परीक्षण केंद्र हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से 1,851 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे कोरोनावायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 80,586 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर 77.30 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय दर 74.69 प्रतिशत है।
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 22,908 है, जिसमें 16,379 मरीज होम आइसोलेशन/संस्थागत आइसोलेशन में हैं।
मीडिया बुलेटिन के अनुसार, सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में 20,396 बेडों में से 17,986 बेड खाली हैं।
राज्य में कोरोनावायरस का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई, जिसमें 9,057 बेडों में से 4,057 बेड खाली हैं।
तेलंगाना में कंटेनमेंट जोन की संख्या 800 हो गई है।
एवाईवी-एसकेपी
Created On :   23 Aug 2020 7:00 PM IST