ईरान में 250 भारतीय कोरोना पॉजिटिव, देश में संख्या 137 हुई

250 Indian Corona positive in Iran, number increased to 137 in the country
ईरान में 250 भारतीय कोरोना पॉजिटिव, देश में संख्या 137 हुई
ईरान में 250 भारतीय कोरोना पॉजिटिव, देश में संख्या 137 हुई
हाईलाइट
  • ईरान में 250 भारतीय कोरोना पॉजिटिव
  • देश में संख्या 137 हुई

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। ईरान में 250 से ज्यादा भारतीय जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है।

इस बीच सरकार की शीर्ष अनुसंधान संस्था आईसीएमआर ने सिफारिश की कि निजी अस्पतालों को भी कोरोना वायरस की मुफ्त जांच की पेशकश करनी चाहिए। इस समय पहले चरण की स्क्रीनिंग की लागत 1,500 रुपये और अतिरिक्त पुष्टिकरण परीक्षण 3,000 रुपये है।

मंगलवार सुबह तक संक्रमण के मामलों की संख्या 126 थी। हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग किए गए कुल यात्रियों की संख्या 13,54,858 रही।

अब तक देश में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने मदद के लिए एक हेल्पलाइन ईमेल आईडी भी बनाया है।

अनुसंधान संस्थान ने कहा, आईसीएमआर, पुणे को पहले ही 10 लाख जांच के लिए अभिकर्मकों के मौजूदा भंडार को बढ़ाने के आदेश दिए हैं जो जल्द ही उपलब्ध होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से भी अतिरिक्त दस लाख जांच के लिए आग्रह किया गया है।

Created On :   17 March 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story