फ्रांस में कोविड-19 के 29,837 नए मामले दर्ज हुए

- फ्रांस में कोविड-19 के 29
- 837 नए मामले दर्ज हुए
पेरिस, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 29,837 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 8,97,034 हो गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सामने आए मामलों की संख्या शनिवार के 32,427 की संख्या से कम थी। शनिवार को दर्ज हुए ये मामले फ्रांस में अब तक दर्ज हुए एक दिवसीय मामलों में सर्वाधिक थे।
वहीं रविवार को 85 नई मौतें भी दर्ज हुईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 33,477 हो गई है।
पिछले कुछ हफ्तों में फ्रांस में कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। खासकर संक्रमण में यह वृद्धि युवाओं में ज्यादा हुई है। इन हालातों ने सरकार को पेरिस समेत देश के 9 बड़े शहरों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कर्फ्यू लगाने के लिए मजबूर किया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए ये कदम कम से कम 4 हफ्तों तक जारी रहेंगे।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST












