दैनिक भास्कर हिंदी: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2,997 नए मामले

October 25th, 2020

हाईलाइट

  • आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2,997 नए मामले

अमरावती, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में रविवार को बीते 24 घंटों में और 21 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 6,587 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोटरें में 2,997 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,07,023 लाख तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान 67,419 सैंपलों का टेस्ट किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोनावायरस से 3,585 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे यहां वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7,69,576 पहुंच गई है।

एवाईवी/आरएचए