रेडमी के30 को जल्द किया जाएगा लॉन्च : रिपोर्ट

30 of Redmi will be launched soon: report
रेडमी के30 को जल्द किया जाएगा लॉन्च : रिपोर्ट
रेडमी के30 को जल्द किया जाएगा लॉन्च : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • रेडमी के30 को जल्द किया जाएगा लॉन्च : रिपोर्ट

बीजिंग, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। शाओमी कथित तौर पर एक नए रेडमी के30 स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह एक रीब्रांडेड एमआई10टी है।

जीएसएमएरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी नियामक एजेंसी टेना पर इस हैंडसेट को प्रदर्शित किया गया है। इसमें फोन के डिजाइन और कुछ खासियतों की पुष्टि की गई है।

मॉडल नंबर एम2007जे3एससी सहित इस डिवाइस को 64एमपी के साथ सूचीबद्ध किया गया है।

द स्पेक्स शीट का कहना है कि आने वाले इस स्मार्टफोन में रैम 6/8/12 और स्टोरेज 128/256/512 वेरिएशंस में उपलब्ध है। डिवाइस में 5,000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच के एलसीडी डिस्प्ले को फूल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

यह फोन एमआईयूआई 12 द्वारा संचालित होने की संभावना जताई जा रही है। यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलेगा।

एएसएन/एसजीके

Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story