गुरुग्राम में डेंगू के 32 मामले, मौत की सूचना नहीं

32 cases of dengue in Gurugram, death not reported
गुरुग्राम में डेंगू के 32 मामले, मौत की सूचना नहीं
गुरुग्राम में डेंगू के 32 मामले, मौत की सूचना नहीं
हाईलाइट
  • गुरुग्राम में डेंगू के 32 मामले
  • मौत की सूचना नहीं

गुरुग्राम, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में इस साल 16 अक्टूबर तक डेंगू के 32 मामले पाए गए हैं, जबकि पिछले साल मामलों की कुल संख्या 22 तक पहुंची थी। हालांकि, डेंगू से अभी तक किसी के भी मरने की सूचना नहीं है।

प्रशासन द्वारा जारी आंकडों के अनुसार, सन 2018 में डेंगू के 93 मामले, 2017 में 66, 2016 में 86 और 2015 में 451 मामले पाए गए थे।

जिले में मेलेरिया के 4 मामले पाए गए हैं।

2019 में मलेरिया के 15 मामले, 2018 में 30, 2017 में 48, 2016 में 38, 2015 में 67 मामले पाए गए हैं।

हालांकि, सन 2018 में चिकनगुनिया के एक भी मामले दर्ज नहीं कि ए गए थे।

जिला मलेरिया कार्यालय (वेक्टर नियंत्रण विभाग) ने बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपचारात्मक और निवारक कदम उठा रहे हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सर्वेक्षण के दौरान जून 2020 से गुरुग्राम जिले में लगभग 11 लाख घरों का दौरा किया। सर्वेक्षण में 3,708 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया, क्योंकि उनके घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए थे।

एक अधिकारी ने कहा कि शहर में लगभग 250 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां डेंगू के लार्वा पाए जा रहे हैं।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   17 Oct 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story