देश में एक दिन में कोरोना के 47 हजार नए मामले, कुल संख्या 14.83 लाख हुई

47 thousand new cases of corona in one day in the country, total number increased to 14.83 lakh
देश में एक दिन में कोरोना के 47 हजार नए मामले, कुल संख्या 14.83 लाख हुई
देश में एक दिन में कोरोना के 47 हजार नए मामले, कुल संख्या 14.83 लाख हुई
हाईलाइट
  • देश में एक दिन में कोरोना के 47 हजार नए मामले
  • कुल संख्या 14.83 लाख हुई

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। देश में मंगलवार को 47,703 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज हुए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 14.83 लाख हो गई है। इसी दौरान 654 मौतें भी हुईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 33,425 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल मामलों की संख्या 14,83,156 तक पहुंच गई, जिनमें से 33,425 लोगों की मौत भी शामिल है। वहीं 9,52,743 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी दर 63.92 फीसदी है। अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,96,988 है।

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 7,924 नए मामलों के कारण अब कुल संख्या 3,83,723 हो गई है। इसके बाद तमिलनाडु (2,13,723), दिल्ली (1,31,219) और कर्नाटक (1,01,465) का स्थान रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 613 मामले दर्ज हुए। यहां 10,994 सक्रिय मामले हैं। 3,853 लोगों की मौत हुई है और 1,16,372 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक स्तर पर, कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 1.64 करोड़ है और 6.52 लाख मौतें हो चुकी हैं।

मंगलवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 16,407,310 और मृत्यू संख्या 6,52,459 थी।

Created On :   28 July 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story