जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 492 नए मामले, 635 रिकवर हुए

By - IANS News |10 Nov 2020 11:31 AM GMT
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 492 नए मामले, 635 रिकवर हुए
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 492 नए मामले
- 635 रिकवर हुए
श्रीनगर, 10 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को कोरोना के 492 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 99,844 हो गई है।
सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 492 नए मामलों में, 206 मामले जम्मू संभाग से और 286 मामले कश्मीर संभाग से हैं।
प्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,549 हो गई है। वायरस से अब तक 92,880 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 5,415 है, जिनमें से 1,527 मामले जम्मू संभाग से और 3,888 कश्मीर संभाग से हैं।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   10 Nov 2020 5:01 PM GMT
Tags
Next Story