आंध्र में कोरोना के 9,747 नए मामले, कुल आंकड़ा 1.7 लाख के पार

9,747 new cases of corona in Andhra, total figure crosses 1.7 lakh
आंध्र में कोरोना के 9,747 नए मामले, कुल आंकड़ा 1.7 लाख के पार
आंध्र में कोरोना के 9,747 नए मामले, कुल आंकड़ा 1.7 लाख के पार

अमरावती, 5 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में कोरोना के एक दिन में 9,747 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,76,333 तक जा पहुंची। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को 64,147 जांच की गई। सोमवार को इससे कम 45,516 नमूनों की जांच की गई थी।

पूर्वी गोदावरी में सबसे ज्यादा 1,371 नए मामलों का पता चला। दूसरे स्थान पर अनंतपुर है, जहां 1,325 नए मामले सामने आए। प्रकाशम में सबसे कम 224 नए मामले मिले।

मंगलवार को संक्रमित 67 लोगों की मौत हो गई। ये मौतें 12 जिलों में हुई हैं। इसके साथ राज्य में वायरस से मौतों की कुल संख्या 1,604 हो गई।

मंगलवार को कम से कम 6,953 संक्रमित लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इस समय 79,104 सक्रिय मामले हैं। अब तक 95,625 लोग संक्रमण मुक्त घोषित किए जा चुके हैं।

Created On :   4 Aug 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story