आंध्रप्रदेश में कोविड के सक्रिय मामले 40 हजार के पार

Active cases of Kovid exceed 40 thousand in Andhra Pradesh
आंध्रप्रदेश में कोविड के सक्रिय मामले 40 हजार के पार
आंध्रप्रदेश में कोविड के सक्रिय मामले 40 हजार के पार
हाईलाइट
  • आंध्रप्रदेश में कोविड के सक्रिय मामले 40 हजार के पार

अमरावती, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्रप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,047 हो गई। वहीं 4,038 नए मामले आने से राज्य में कारोना संक्रमितों की कुल संख्या 7.7 लाख हो गई है।

आंध्रप्रदेश में लगातार रिकवर ममलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा हैं, जिससे प्रतिदिन सक्रिय मामलों की संख्या घटती जा रही है।

मौजूदा समय में, ईस्ट गोदावरी में 6740, चित्तोर में 5248, वेस्ट गोदावरी में 5019, गुंटूर में 4,412, प्रकाशम में 3320, कडापा में 3207, कृष्णा में 2688 और विशाखापत्तनम में 2009 मामले हैं।

इसबीच, बीते 24 घंटे में 38 और रोगियों की इस वायरस से मौत हो चुकी है, जिससे पूरे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 6,357 तक पहुंच गई है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   15 Oct 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story