अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत में सुधार

By - Bhaskar Hindi |16 Oct 2020 1:31 PM IST
अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत में सुधार
हाईलाइट
- अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत में सुधार
कोलकाता, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। वयोवृद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत में शुक्रवार को थोड़ा सुधार आया है। उनपर अब इलाज का असर हो रहा है। चटर्जी कोरोना से जूझ रहे थे और उन्हें बीते सप्ताह कोलकाता के बेले व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उन्हें उनकी फिल्म के गानों और रबिंद्र संगीत के जरिए म्यूजिक थेरेपी दी जा रही है। अभिनेता अब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बुधवार रात को उनका कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया था, जिनके बाद उन्हें कोविड आईसीयू वार्ड से बाहर निकाल लिया गया था।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, चटर्जी के चेतना स्तर में काफी सुधार हुआ है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   16 Oct 2020 7:01 PM IST
Tags
Next Story