कृषि मंत्री ने लॉन्च किया 10 हजार करोड़ का आयुष्मान सहकार फंड

Agriculture Minister launches Ayushman Sahkar Fund of 10 thousand crores
कृषि मंत्री ने लॉन्च किया 10 हजार करोड़ का आयुष्मान सहकार फंड
कृषि मंत्री ने लॉन्च किया 10 हजार करोड़ का आयुष्मान सहकार फंड
हाईलाइट
  • कृषि मंत्री ने लॉन्च किया 10 हजार करोड़ का आयुष्मान सहकार फंड

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को सहकारी समितियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा का बुनियादी ढांचा बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का एनसीडीसी आयुष्मान सहकार फंड लॉन्च किया है। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम कोष (एनसीडीसी) स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देगा।

इस योजना के तहत एनसीडीसी सहकारी समितियों को 10 हजार करोड़ रुपये का ऋण बांटेगी और समितियां उससे स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करेंगी।

इसे लेकर पीआईबी ने ट्वीट किया, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सहकारी समितियों द्वारा बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का एनसीडीसी आयुष्मान सहकार फंड लॉन्च किया है।

इसके तहत आधुनिक चिकित्सा पद्धति के अलावा आयुष, होम्योपैथी, दवा निर्माण, औषधि परीक्षण, आयुर्वेद मसाज सेंटर और दवा स्टोर आदि को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा यह फंड चिकित्सा शिक्षा देने वाले संस्थानों को भी मदद देगा।

जारी हुए दिशानिर्देशों के अनुसार इस स्टार्ट-अप योजना के तहत राशि प्राप्त करने के लिए सहकारी समिति को तीन साल पुराना होना चाहिए।

एनसीडीसी ने केरल के लगभग 30 अस्पतालों और पूरे देश में कुल 52 अस्पतालों को मदद दी है।

एसडीजे/एएनएम

Created On :   19 Oct 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story