अल्फाबेट की आय में पहली बार गिरावट, गूगल क्लाउड में 43 फीसदी की वृद्धि

Alphabets first decline in revenue, Google Cloud up 43 percent
अल्फाबेट की आय में पहली बार गिरावट, गूगल क्लाउड में 43 फीसदी की वृद्धि
अल्फाबेट की आय में पहली बार गिरावट, गूगल क्लाउड में 43 फीसदी की वृद्धि
हाईलाइट
  • अल्फाबेट की आय में पहली बार गिरावट
  • गूगल क्लाउड में 43 फीसदी की वृद्धि

सैन फ्रांसिस्को, 31 जुलाई (आईएएनएस)। गूगल क्लाउड में दमदार वृद्धि होने के बावजूद अल्फाबेट के लिए यह कुछ खास नहीं रहा। 30 जून को समाप्त हुई इस तिमाही में कंपनी ने अपने राजस्व में 3830 करोड़ डॉलर तक की गिरावट देखी है जो कि पिछले साल की अवधि से 1.7 फीसदी कम है।

साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 696 करोड़ डॉलर दर्ज हुई है।

दूसरी तिमाही में हुई आय को लेकर दर्ज रिपोर्ट के बाद अल्फाबेट के शेयर ने एक फीसदी से कम की छलांग लगाई है।

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, हम इस अनिश्चित घड़ी में लोगों, व्यवसायों और समुदायों की की मदद करने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, चूंकि ऑनलाइन सेवाओं की लोगों का झुकाव ज्यादा हो रहा है, हमारे प्लेटफॉर्म - क्लॉउड से लेकर गूगल प्ले व यूट्यूब तक - हमारे सहयोगियों को बेहतर सेवा प्रदान करने और उनके व्यवसायों को समर्थन करने की दिशा में मदद कर रहे हैं।

सेल्स में गूगल क्लाउड सहित अन्यों ने 2130 करोड़ डॉलर (9.8 फीसदी कम) का मुनाफा हुआ जबकि यूट्यूब विज्ञापनों की आय 381 करोड़ डॉलर (5.8 फीसदी ज्यादा) रही।

गूगल क्लाउड की आय 300 करोड़ डॉलर (बड़े पैमाने पर 43 प्रतिशत) दर्ज की गई है।

अल्फाबेट और गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी रूथ पोरत ने कहा, दूसरी तिमाही में हमारा कुल राजस्व 3830 करोड़ डॉलर रहा जो कि हमारे विज्ञापनों के कारोबार में धीरे-धीरे सुधार, गूगल क्लाउड की दमदार वृद्धि और अन्य आय से प्रेरित है।

उन्होंने आगे कहा, विश्व स्तर पर एक मुश्किल आर्थिक स्थिति में से होकर हम आगे बढ़ना जारी रखे हैं।

Created On :   31 July 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story