एंड्रॉयड में शामिल होगा व्हाट्सअप का फेस अनलॉक फीचर : रिपोर्ट

Android will include WhatsApps Face Unlock feature: Report
एंड्रॉयड में शामिल होगा व्हाट्सअप का फेस अनलॉक फीचर : रिपोर्ट
एंड्रॉयड में शामिल होगा व्हाट्सअप का फेस अनलॉक फीचर : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • एंड्रॉयड में शामिल होगा व्हाट्सअप का फेस अनलॉक फीचर : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। व्हाट्सअप कथित तौर पर एंड्रॉयड फोन पर फेस अनलॉक फीचर को शामिल करने की कोशिश में जुटा हुआ है।

व्हाट्सअप ट्रैकिंग वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक, पिक्सल 4 के यूजर्स के लिए यह फीचर बहुत काम का साबित होगा क्योंकि यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के बिना आता है और इसमें केवल चेहरे की पहचान से फोन के अनलॉक होने का फीचर शामिल है।

एक बार इस फीचर के चालू हो जाने के बाद से फिंगरप्रिंट लॉक को बायोमैट्रिक लॉक के नाम से जाने जाने की उम्मीद है।

आईओएस में अभी कुछ समय पहले ही फेस अनलॉकिंग के फीचर को शामिल किया गया है। सबसे पहले साल 2017 में आईफोन एक्स को फेसआईडी के साथ लॉन्च किया गया था।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   23 Oct 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story