सऊदी अरामको को पछाड़ ऐप्पल बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

Apple beats worlds most valuable company over Saudi Aramco
सऊदी अरामको को पछाड़ ऐप्पल बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी
सऊदी अरामको को पछाड़ ऐप्पल बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

सैन फ्रांसिस्को, 1 अगस्त (आईएएनएस)। महामारी के बावजूद साल की शुरूआत में बेहतर नतीजे के साथ आने के बाद टेक जाएंट-ऐप्पल अब सऊदी अरब की तेल कम्पनी- साउदी अरामको पछाड़ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी की सूची में पहले पायदान पर है, जिसकी बाजार पूंजी 184,000 करोड़ डॉलर है।

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर कारोबार के साथ ऐप्पल के शेयरों में शुक्रवार तक 10.47 फीसदी उछाल आया है और इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी को पीछे करते हुए ऐप्पल सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।

सऊदी अरामको की बाजार पूंजी फिलहाल 176,000 करोड़ डॉलर है।

महामारी के चलते ऐप्पल की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई थी और इसके चलते आईफोन निर्माण कंपनी को दुनियाभर में अपने सारे रिटेल स्टोर्स भी बंद रखने पड़े लेकिन इन सबके बावजूद कंपनी के शेयरों में इस साल 44 फीसदी तक की बढ़त रही।

ऐप्पल ने अपने वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 59.70 अरब डॉलर का कारोबार किया है जो पिछले साल की तिमाही से 11 फीसदी ज्यादा है।

Created On :   1 Aug 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story