अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया एप्पल कर्मचारी

Apple employees found infected with Kovid-19 in US
अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया एप्पल कर्मचारी
अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया एप्पल कर्मचारी
हाईलाइट
  • अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया एप्पल कर्मचारी

सैन फ्रांसिस्को, 17 मार्च (आईएएनएस)। लॉस एंजलिस में एक एप्पल कर्मचारी के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति एप्पल के कल्वर सिटी कार्यालय में कार्यरत था।

एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा, हमारे कल्वर सिटी कार्यालय में टीम का एक सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। जब व्यक्ति आखरी बार कार्यालय में था, तब उसमें बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे। वर्तमान में वह अपने आवास में ही एकांतवास में है।

एप्पल प्रवक्ता ने आगे कहा, हमरा मानना है कि यह हमारे वैश्विक समुदाय के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है। हमारे विचार दुनिया में कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति (मरीज) के साथ-साथ इससे लड़ रहे मेडिकल प्रोफेशनल्स और रिसर्चर्स के साथ है।

कार्यालय परिसर में एप्पल कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए सतर्क किया गया है।

Created On :   17 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story