एप्पल सबसे पहले द. कोरिया में लॉन्च करेगा आईफोन 12

Apple First IPhone 12 will launch in Korea
एप्पल सबसे पहले द. कोरिया में लॉन्च करेगा आईफोन 12
एप्पल सबसे पहले द. कोरिया में लॉन्च करेगा आईफोन 12
हाईलाइट
  • एप्पल सबसे पहले द. कोरिया में लॉन्च करेगा आईफोन 12

सियोल, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। एप्पल ने सोमवार को साफ किया है कि वह आईफोन 12 सीरीज को सबसे पहले दक्षिण कोरिया में लॉन्च करेगा।

स्थानीय टेलीकॉम आपरेटर के अधिकारियों ने कहा कि वे अक्टूबर के अंत में या फिर नवम्बर के शुरुआत में आईफोन 12 सीरीज बेचने की उम्मीद कर रहे हैं।

एप्पल ने हालांकि अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन विदेशी रिव्यूअर्स का मानना है कि आईफोन 12 सीरीज को 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है और चुनिंदा बाजारों में इसकी बिक्री 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

एप्पल दक्षिण कोरिया में वैश्विक लॉन्च से एक महीने बाद आईफोन रिलीज करता है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है।

जेएनएस

Created On :   28 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story