भारत में बतौर दिवाली गिफ्ट आईफोन 11 के साथ मुफ्त एअरपॉड्स देगा एप्पल

Apple to offer free earpods in India as Diwali gift with iPhone 11
भारत में बतौर दिवाली गिफ्ट आईफोन 11 के साथ मुफ्त एअरपॉड्स देगा एप्पल
भारत में बतौर दिवाली गिफ्ट आईफोन 11 के साथ मुफ्त एअरपॉड्स देगा एप्पल
हाईलाइट
  • भारत में बतौर दिवाली गिफ्ट आईफोन 11 के साथ मुफ्त एअरपॉड्स देगा एप्पल

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में एप्पल स्टोल ऑनलाइन ने कहा है कि दिवाली के अवसर पर वह देश में आईफोन 11 खरीदने पर ग्राहक को मुफ्त में एअरपॉड्स देगा।

एप्पल ने जो एअरपॉड देने की बात कही है वह जेनरेशन 2 का है और इसमें एप्पल एच1 हेडफोन चिप लगा है। साथ ही यह ऑप्टिकल सेंसर तथा मोशन एक्सीरोमीटर से भी लैस है।

एप्पल का यह ऑफर 17 अक्टूबर से शुरू होगा।

भारत में आईफोन 11 की कीमत 50 हजार के करीब है और एअरपॉड्स की कीमत 14,900 रुपये से शुरू होती है।

6.1 इंच का आईफोन 11 अब फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में एसेम्बल हो रहा है।

जेएनएस

Created On :   10 Oct 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story