कनाडा में बड़ी सभाएं-पार्टियों से बचने की सलाह

Big meetings in Canada - advice to avoid parties
कनाडा में बड़ी सभाएं-पार्टियों से बचने की सलाह
कनाडा में बड़ी सभाएं-पार्टियों से बचने की सलाह
हाईलाइट
  • कनाडा में बड़ी सभाएं-पार्टियों से बचने की सलाह

ओटावा, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। कनाडा की मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने देश के सभी निवासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच बड़ी सभाओं और पार्टियों से बचें।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक बयान में टैम ने कहा कि अभी बड़ी सभाओं की मेजबानी करने या उनमें शामिल होने का समय नहीं है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि देश में कोविड की दूसरी लहर शुरू हो गई है, यहां लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं।

कनाडा में रविवार दोपहर तक कुल 2,16,104 कोविड-19 मामले और 9,946 मौतें दर्ज हो चुकी थीं। कनाडा के विशेषज्ञों ने कहा कि इन रिकॉर्ड तोड़ मामलों के पीछे की वजह हाल ही में हुए समारोह, प्रतिबंधों में कमी और परीक्षणों की संख्या में बढ़ोतरी शामिल है।

कनाडा का क्यूबेक प्रांत महामारी का केंद्र बना हुआ है, यहां रविवार को मामलों की संख्या 1 लाख को पार कर गई। टैम ने कहा है कि सर्दियों में समस्या और बढ़ सकती है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   26 Oct 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story