केन्द्र ने बंगाल को भेजी 10,000 कोरोनोवायरस परीक्षण किट

Center sent 10,000 coronovirus test kits to Bengal
केन्द्र ने बंगाल को भेजी 10,000 कोरोनोवायरस परीक्षण किट
केन्द्र ने बंगाल को भेजी 10,000 कोरोनोवायरस परीक्षण किट
हाईलाइट
  • केन्द्र ने बंगाल को भेजी 10
  • 000 कोरोनोवायरस परीक्षण किट

कोलकाता, 28 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 10,000 परीक्षण किट भेजे हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से किट भेज दी गई थीं। शुक्रवार को ये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिसीज (एनआईसीईडी) की वायरोलॉजी लैब में पहुंची।

एनआईसीईडी के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में विभिन्न कोरोनावायरस परीक्षण प्रयोगशालाओं में किट भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में परीक्षण किट की कमी की शिकायत की है। कुछ डॉक्टरों ने हाल ही में राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से अपील की थी कि वे जल्दी किट भेजें।

Created On :   28 March 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story