चीन : पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काओफन नंबर 14 का सफल प्रक्षेपण

China: successful launch of Earth observation satellite Kaofan number 14
चीन : पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काओफन नंबर 14 का सफल प्रक्षेपण
चीन : पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काओफन नंबर 14 का सफल प्रक्षेपण
हाईलाइट
  • चीन : पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काओफन नंबर 14 का सफल प्रक्षेपण

बीजिंग, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन ने 6 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 58 मिनट पर शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काओफन नंबर 14 यानी जीएफ-14 को लांगमार्च नंबर 3 रॉकेट-बी से उसकी निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक भेज दिया।

पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काओफन नंबर 14 एक ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह है और चीन की उच्च संकल्प पृथ्वी अवलोकन प्रणाली (सीएचईओएस) का ऑप्टिकल स्टीरियो मैपिंग उपग्रह है, जिसका प्रयोग दुनिया भर में उच्च परिशुद्धता होने वाली स्टीरियो छवि कुशल प्राप्त करना, बड़े पैमाने पर डिजिटल स्थलाकृतिक मानचित्र बनाना और डिजिटल एलिवेशन मॉडल, डिजिटल सतह मॉडल और डिजिटल आथोर्पोटो मैप आदि उत्पादों का उत्पादन आदि क्षेत्रों में किया जाता है। यह उपग्रह बेल्ट एंड रोड के निर्माण के लिये बुनियादी भौगोलिक जानकारियों की गारंटी कर सकता है।

गौरतलब है कि इस बार का प्रक्षेपण लांगमार्च सिलसिलेवार रॉकेट की 354वीं यात्रा है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   7 Dec 2020 7:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story