कोरोना के कारण फिलीपींस में क्रिसमस पार्टियों पर लगा प्रतिबंध

Christmas parties banned in Philippines due to Corona
कोरोना के कारण फिलीपींस में क्रिसमस पार्टियों पर लगा प्रतिबंध
कोरोना के कारण फिलीपींस में क्रिसमस पार्टियों पर लगा प्रतिबंध
हाईलाइट
  • कोरोना के कारण फिलीपींस में क्रिसमस पार्टियों पर लगा प्रतिबंध

मनीला, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के कारण फिलिपींस बिना पार्टी वाला या न के बराबर पार्टी वाला क्रिसमस मनाने की तैयारी में है क्योंकि सरकार ने साल के आखिर तक सख्त प्रतिबंध लागू रखने का मन बना लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने सख्त उपायों को लागू करते हुए क्रिसमस की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। फिलीपींस में क्रिसमस सबसे बड़ा त्योहार होता है क्योंकि यहां लगभग 80 प्रतिशत आबादी कैथोलिक है।

यहां सितंबर की शुरूआत से ही पारंपरिक तौर पर पारिवारिक समारोहों और अंतहीन पार्टियों का आयोजन शुरू हो जाता है। क्रिसमस की सजावट और ब्लिंकिंग लाइट्स मॉल, गलियों और पार्कों में लग जाती हैं। लेकिन इस साल क्रिसमस का ये मौसम बिल्कुल अलग है।

कोरोना फैलने के डर से मॉल को केवल सीमित संख्या के लोगों के साथ खुला रखने की अनुमति दी गई है। मार्च के मध्य से फिलीपींस में कई बार लॉकडाउन अलग-अलग तरीकों से लग चुका है।

फिलीपींस में अब तक 3,65,799 कोविड-19 मामले और 6,915 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   25 Oct 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story