दक्षेस दीर्घ कालिक रिकवरी पैकेज पर करे विचार : मालदीव

- दक्षेस दीर्घ कालिक रिकवरी पैकेज पर करे विचार : मालदीव
नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। मालदीव के राष्ट्रपति ने कोरोना वायस से मुकाबले के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के देशों से दीर्घकालिक रिकवरी योजना बनाने का आह्वान किया है।
कोरोना वायरस से मुकाबले को लेकर रविवार को दक्षेस नेताओं की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि चीन व इटली से मालदीव आने वाले पर्यटकों में कमी आई है। इससे मालदीव को 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है।
सोलिह ने कहा कि अगर मौजूदा रुझान जारी रहता है, तो मालदीव को 13.59 करोड़ अमेरिकी डॉलर से 44.66 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बीच नुकसान हो सकता है। इससे देश की विकास योजनाएं बुरी तरह से प्रभावित होंगी।
सोलिह ने भारत के सहयोग के प्रति आभार जताया। मालदीव के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस के खिलाफ क्षेत्रीय रणनीति को लेकर तीन प्रस्ताव दिए।
इन प्रस्तावों में सदस्य देशों की स्वास्थ्य एजेंसियों के बीच नजदीकी सहयोग, प्रभावित देशों के लिए इकोनॉमिक रिलीफ पैकेज और महामारी से आर्थिक रूप से प्रभावित सदस्य देशों के लिए क्षेत्रीय दीर्घ अवधि के रिकवरी प्लान शामिल है।
Created On :   15 March 2020 11:30 PM IST