महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों और मौतों में कमी, 14 लाख उबरे

Corona cases and deaths decrease in Maharashtra, 14 lakhs recovered
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों और मौतों में कमी, 14 लाख उबरे
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों और मौतों में कमी, 14 लाख उबरे
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों और मौतों में कमी
  • 14 लाख उबरे

मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में अब कोरोना से संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में कमी देखी जा रही है। राज्य में कोरोना से अब तक 14 लाख ज्यादा लोग उबर चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को 180 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले, 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 515 मातें हुई थीं। राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 42,633 तक जा पहुंचा।

बुधवार को 8,142 नए मामले आए, जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या अब 16,17,658 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 14,15,679 लोग उबर चुके हैं।

एसजीके

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story