भारत में कोरोना के मामले 77 लाख के पार

Corona cases exceed 77 lakhs in India
भारत में कोरोना के मामले 77 लाख के पार
भारत में कोरोना के मामले 77 लाख के पार
हाईलाइट
  • भारत में कोरोना के मामले 77 लाख के पार

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 55,839 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 77,06,946 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

पिछले 4 दिनों से भारत में 60,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं।

कुल मामलों में से 7,15,812 मरीज फिलहाल सक्रिय रूप से संक्रमित हैं, 68,74,518 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 702 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,16,616 हो गई है।

भारत में रिकवरी रेट 88.81 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत पर रह गई है।

महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 16,17,658 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 42,633 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत ने एक दिन में यानि को बुधवार को 14,69,984 नमूनों की जांच की, जिसके बाद नमूनों की जांच की कुल संख्या 9,86,70,363 हो गई है।

एसकेपी

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story