कोरोना : इटली से निकाले गए 2 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि

Corona: Confirmation of infection among 2 Indians evacuated from Italy
कोरोना : इटली से निकाले गए 2 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि
कोरोना : इटली से निकाले गए 2 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि
हाईलाइट
  • कोरोना : इटली से निकाले गए 2 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। इटली के मिलान से 15 मार्च को निकाले गए दो भारतीय युवा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

महामारी के लक्षण दिखने के बाद सोमवार को दोनों को पश्चिमी दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी शिविर से सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि छात्र उस समूह का हिस्सा थे, जिसमें इटली के मिलान से 218 नागरिकों को निकाला गया था। 15 मार्च को यह समूह भारत लौटा था।

एक अधिकारी ने कहा कि दोनों युवाओं में सोमवार को बीमारी के लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

इटली से निकाले गए 218 लोगों में भारतीय 211 छात्र हैं, जबकि सात अन्य देशों के हैं। उन्हें आईटीबीपी सेंटर में एकांतवास में रखा गया है। यहां उन्हें अगले 14 दिन तक कड़ी निगरानी में रखा जाएगा।

Created On :   17 March 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story