कोरोना का कहर : गुजरात से बांदा लौटे 32 मजदूर खुद पहुंचे अस्पताल

- कोरोना का कहर : गुजरात से बांदा लौटे 32 मजदूर खुद पहुंचे अस्पताल
बांदा (उप्र), 28 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के कहर से देश को बचाने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच शनिवार को गुजरात से लौटकर यहां पहुंचे 32 मजदूर खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने जांच करवाने के बाद ही अपने गांव में प्रवेश किया।
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण से गांव-देहात में भी इसका खासा खौफ है। पिछले दिनों बाहर से लौटे मजदूरों को कई गांवों में बिना जांच करवाए घुसने नहीं दिया गया था। इसलिए शनिवार को गुजरात के राजकोट से लौटे जिले के विभिन्न गांवों के 32 मजदूर सीधे अपने गांव जाने के बजाय, पहले मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अपनी जांच करवाई, फिर अपने-अपने गांव के लिए रवाना हुए।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सुनील आर्या ने बताया, आज एक निजी बस से 32 मजदूर अस्पताल आए थे, जिनकी गाइडलाइन के अनुसार जांच की गई है। किसी में बीमारी के कोई लक्षण न पाए जाने पर उन्हें उनके घर जाने की इजाजत दे दी गई।
उन्होंने बताया कि अब तक कई लोगों की जांच की जा चुकी है, किसी में कोरोनावायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया गया।
Created On :   28 March 2020 7:00 PM IST