कोरोना की चपेट में आए माइक पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ

- कोरोना की चपेट में आए माइक पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ
वॉशिंगटन, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क शॉर्ट कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
शनिवार को पेंस के प्रेस सचिव डेविड ओ माल्ली के दिए बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, आज मार्क शॉट उपराष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें क्व ॉरंटाइन कर लिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा, उपराष्ट्रपति पेंस और उनकी पत्नी दोनों कोरोनावायरस की जांच में आज नेगेटिव पाए गए हैं। हालांकि उनकी सेहत अच्छी बनी हुई है।
डेविड आगे यह भी कहते हैं, मिस्टर शॉर्ट के करीबी माने जाने वाले उपराष्ट्रपति पेंस अपने इस खास स्टाफ के लिए व्हाइट हाऊस के मेडिकल यूनिट संग इस पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और इसके साथ ही वह रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के दिशा निर्देशों के मुताबिक अपना कार्यक्रम बनाए रखेंगे।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   25 Oct 2020 12:30 PM IST












