कोरोनावायरस से अमेरिका के सभी 50 राज्य प्रभावित, मृतकों की संख्या 108 हुई

Coronavirus affected all 50 states of America, death toll increased to 108
कोरोनावायरस से अमेरिका के सभी 50 राज्य प्रभावित, मृतकों की संख्या 108 हुई
कोरोनावायरस से अमेरिका के सभी 50 राज्य प्रभावित, मृतकों की संख्या 108 हुई
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस से अमेरिका के सभी 50 राज्य प्रभावित
  • मृतकों की संख्या 108 हुई

वाशिंगटन, 18 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना वायरस महामारी से अब अमेरिका के सभी 50 राज्य प्रभावित हैं। वेस्ट वर्जीनिया में मंगलवार को संक्रमण का पहला मामला समाने आया। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कहा, हम जानते थे कि ऐसा होने वाला है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी ने कहा कि वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया की तरह लॉकडाउन पर विचार कर रहा है।

अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 108 मौतें हुई हैं और राष्ट्रव्यापी रूप से 6,300 से ज्यादा मामलों की पुष्टि की गई है।

वैश्विक रूप से कोरोना वायरस के करीब 200,000 मामलों की पुष्टि की गई है और करीब 8,000 लोगों की मौत हुई है।

ट्रंप प्रशासन ने एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की मांग की है, अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवन मनुचिन ने मंगलवार शाम को रिपब्लिकन सीनेटरों को चेताया कि अगर कांग्रेस कार्रवाई करने में विफल रहती है, तो अमेरिका की बेरोजगारी 20 फीसदी तक पहुंच सकती है।

Created On :   18 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story