ओडिशा में घटे कोविड-19 के मामले

Covid-19 cases reduced in Odisha
ओडिशा में घटे कोविड-19 के मामले
ओडिशा में घटे कोविड-19 के मामले
हाईलाइट
  • ओडिशा में घटे कोविड-19 के मामले

भुवनेश्वर, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा में कोविड-19 के मामले घटने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,904 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,72,250 हो गई है।

विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोनावायरस से 16 मौतें हुईं है, जिससे कुल मृत्यु संख्या 1,168 हो गई है।

ये मौतें झारसुगुड़ा, भद्रक, खुर्द, कटक, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, कालाहांडी और नुआपाड़ा जिलों में हुईं हैं।

इसके अलावा 1,115 मामले सभी 30 जिलों के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर के हैं और बाकी 789 मामले स्थानीय संपर्क के हैं। खोरधा जिले में सबसे ज्यादा 221 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद नुआपाड़ा में 128 और कटक में 111 मामले दर्ज हुए हैं।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 21,454 है, जबकि 2,49,575 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   20 Oct 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story