क्या आप भी जानते हैं सर्दियों में गुड़ खाने के ये अनोखे फायदे? जानकर आज से ही करेंगे खाना शुरु

Do you also know these unique benefits of eating jaggery in winter? Will start eating from today itself knowing
क्या आप भी जानते हैं सर्दियों में गुड़ खाने के ये अनोखे फायदे? जानकर आज से ही करेंगे खाना शुरु
हेल्थ टिप्स क्या आप भी जानते हैं सर्दियों में गुड़ खाने के ये अनोखे फायदे? जानकर आज से ही करेंगे खाना शुरु

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में गुड़ खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। क्योकिं गुड़ की तासीर गर्म होती है। और यह शरीर में गर्मी को बनाए रखता है। गुड़ में कई पोषक तत्व जैसे- कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशिय, फोलिक एसिट और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। एक्सपर्ट भी गुड़ खाने की सलह देते हैं क्योंकि गुड़ शक्कर की तरह फिल्टर नहीं होता है। ठंड में पूरे शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन करने वाली रक्तवाहिनी सुकड़ जाती है, गुड़ शरीर में गर्मी बढ़ाकर ब्लड सर्कुलेशन में सहायता करता है। सर्दियों में गुड़ का सेवन सर्दी-जुखाम से लेकर स्किन, हड्डीयों की मजबूती आदि के लिए फायदेमंद है। आइये जानते हैं गुड़ खाने के अनोखे फायदों के बारे में -

सर्दी-जुखाम से छुटकार
ठंड के मौसम में गुड़ को खाने से सर्दी-जुखाम से बचा जा सकता है। गुड़ को अदरक और काली मिर्च के साथ सेवन करने से सर्दी में आराम मिल सकता है। वहीं गुड़ और अदरक की चाय पीने से भी जुखाम से राहत मिलती है। 

Try These Home Remedies To Treat Common Cold in Winter

जोड़ो के दर्द में राहत
जोड़ों में दर्द की समस्या होने पर गुड़ और अदरक का सेवन करने से आराम मिलता है। प्रतिदिन गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक को खाने से जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। वहीं सर्दियों में मांसपेशियों में अकड़न से भी राहत मिलती है। 

Suffering from joint pain? Here are 5 ways to get relief from inflammation  of joints- सूजन भी हो सकती है जोड़ों में दर्द का कारण, एक्सपर्ट से जानिए  इससे राहत पाने के

पाचन में सहायक
अगर आप पाचन की समस्या से परेशान हैं तो आप के लिए गुड़ का सेवन फायदेमंद है। गुड़ में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। सर्दियों में गुड़ को डाइट में शामिल कर पाचन को बेहतर रखा जा सकता है। 

पाचन के लिए आयुर्वेदिक चूर्ण - Ayurvedic churna for digestion in Hindi

वजन कम करने में फायदेमंद
गुड़ में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिसे वजन कम करने के लिए जरूरी माना जाता है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के साथ, इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखने और मेटाबॉलिज्म में सुधार करने में आपके लिए मददगार है। 

जल्दी से 10 kg वजन घटाना है? तुरंत रिजल्ट देगा Weight Loss Coach का ये एक  चमत्कारिक उपाय - weight loss coach doctor snehal share easy and effective  tips to lose 10

मुंहासे करे दूर
गुड़ स्किन को साफ करने में मदद करता है। गुड़ ब्लड से हानिकारक टॉक्स‍िन्स को बाहर करता है। गुड़ खाने से मुंहासों की समस्या में आराम मिल सकता है। 

Monsoon Skincare: And Home Remedies For Acne | How Get Rid Of Acne And  Pimples | Keel Muhase Ki Dawa In Hindi - Monsoon Skincare: कील मुंहासे  हटाने के घरेलू उपाय, जानें

हड्डीयों को बनाए मजबूत
गुड़ में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है जो की हड्डीयों को मजबूत बनाता है। 

Created On :   29 Nov 2022 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story