एपिक गेम्स ने कहा उसने एप्पल से कुछ नहीं चुराया

- एपिक गेम्स ने कहा उसने एप्पल से कुछ नहीं चुराया
सैन फ्रांसिस्को, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय गेम फोर्टनाइट बनाने वाली कंपनी एपिक गेम्स और एप्पल की लड़ाई के बीच एप्पल ने इस कंपनी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है।
इस मामले में एपिक गेम्स ने कहा कि एपिक ने ऐसा कुछ भी चोरी नहीं किया है जो एप्पल से संबंधित हो।
कंपनी ने अपने दस्तावेजों में लिखा है, उसने किसी भी संभावित आर्थिक लाभ के लिए एप्पल के साथ हस्तक्षेप नहीं किया है।
इससे पहले इसी महीने की शुरूआत में अमेरिकी न्यायाधीश ने आदेश दिया था कि एप्पल लोकप्रिय गेम फोर्टनाइट को स्थायी रूप से बंद कर सकता है लेकिन उसे 3डी क्रिएशन प्लेटफॉर्म अनरियल इंजन को जारी रखना होगा। जबकि यह भी एपिक गेम्स के स्वामित्व वाला ही है।
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायाधीश यवोन गोंजालेस रोजर्स ने एपिक गेम्स को एप्पल के खिलाफ प्रारंभिक निषेधाज्ञा लागू करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि अगस्त में एपिक गेम्स ने एप्पल के ऐप स्टोर की 30 फीसदी शुल्क को बायपास करने के लिए अपने फोर्टनाइट गेम में एक नया डायरेक्ट-पेमेंट-सिस्टम शुरू कर दिया था। इसके बाद एप्पल ने अपने नियमों का उल्लंघन करने के लिए फोर्टनाइट को ऐप स्टोर से हटा दिया था।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   25 Oct 2020 12:30 PM IST












