आस्ट्रेलिया पहुंचने वाले हर व्यक्ति को रविवार से अलग-थलग रहना होगा

Everyone arriving in Australia has to be isolated from Sunday
आस्ट्रेलिया पहुंचने वाले हर व्यक्ति को रविवार से अलग-थलग रहना होगा
आस्ट्रेलिया पहुंचने वाले हर व्यक्ति को रविवार से अलग-थलग रहना होगा
हाईलाइट
  • आस्ट्रेलिया पहुंचने वाले हर व्यक्ति को रविवार से अलग-थलग रहना होगा

कैनबरा, 27 मार्च (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि रविवार से देश में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ एहतियात के तौर पर 14 दिन तक अलग-थलग रहने के लिए मजबूर किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मॉरिसन ने कहा कि देश में आने वाले सभी यात्रियों को होटलों में अनिवार्य आइसोलेशन में रखा जाएगा।

नए सख्त उपायों को राज्य और क्षेत्र की सरकारों द्वारा समन्वित किया जाएगा और ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा बल इसे लागू करेंगे।

मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कोविड -19 के पुष्ट मामलों के लिए करीब दो तिहाई वे लोग जिम्मेदार हैं, जो विदेश से वापस लौटे हैं।

उन्होंने कहा, राज्यों और क्षेत्रों के अधिकारी अपने घर लौटे लोगों को हवाईअड्डे से सीधे उन होटलों में लेकर जाएंगे जहां आइसोलेशन की तैयारी की गई है। वहां दो सप्ताह वक्त बिताने के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 मामलों की संख्या 3,000 से अधिक हो गई है, जबकि दो दिनों में मरने वालों की संख्या 8 से 13 हो गई है।

Created On :   27 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story