फेस्टिव सेल में आईफोन 11, एसई 2020 की जबरदस्त मांग

By - Bhaskar Hindi |17 Oct 2020 10:01 AM IST
फेस्टिव सेल में आईफोन 11, एसई 2020 की जबरदस्त मांग
हाईलाइट
- फेस्टिव सेल में आईफोन 11
- एसई 2020 की जबरदस्त मांग
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में फेस्टिव सेल के पहले दिन आईफोन 11 और एसई 2020 की जबरदस्त मांग रही और सेल शुरू होते ही ये हाथों-हाथ बिक गए।
एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर आईफोन 11 कुछ ही घंटों में गायब हो गया। फेस्टिव सीजन की शुरुआत 17 अक्टूबर को हुई।
फेस्टिव सीजन आफर्स से अलावा एप्पल ने पहले ही कह दिया था कि वह आईफोन 11 के लिमिटेड स्टॉक के साथ एक आईपॉड फ्री देगा।
आईफोन एसई 2020 एक और ऐसा फोन है, जिसकी जबरदस्त मांग रही। कुछ लोगों ने तो इस फोन को 20 हजार में हासिल किया।
आईफोन एसई की ट्रेड इन से पहले एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर कीमत 39,900 थी।
आईफोन 12 के लॉन्च के बाद एप्पल ने अपने कई पुराने फोन्स की कीमत कम कर दी है। इनमें एसई के अलावा आईफोन एक्सआर भी शामिल हैं।
जेएनएस
Created On :   17 Oct 2020 3:31 PM IST
Tags
Next Story












