कोरोना के कारण अफगानिस्तान में खाद्य पदार्थ दोगुने महंगे

Food in Afghanistan doubles due to Corona
कोरोना के कारण अफगानिस्तान में खाद्य पदार्थ दोगुने महंगे
कोरोना के कारण अफगानिस्तान में खाद्य पदार्थ दोगुने महंगे
हाईलाइट
  • कोरोना के कारण अफगानिस्तान में खाद्य पदार्थ दोगुने महंगे

काबुल, 17 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा और पाकिस्तान, ईरान के साथ सीमा साझा करने की वजह से अफगानिस्तान में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, जिससे वहां के सैकड़ों निवासी प्रभावित हो रहे हैं।

अभी तक अफगानिस्तान में कोरोनावायरस के 16 मामले दर्ज हुए हैं।

टोलो न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय ने सोमवार को देश भर के व्यवसायों को नोटिस भेजकर कहा कि वे खाने का समान ज्यादा कीमत पर न बेचें। उन्हें चेतावनी भी दी कि यह अपराध है और अगर कोई अपराध करते पकड़ा जाता है तो उसे सजा दी जाएगी।

लेकिन नोटिस जारी होने के पहले ही दाम आसमान छूने लगा। 24 घंटे के अंतराल में ही काबुल में कुछ जगहों पर 49 किलो आटे की बोरी जो 900 अफगानी रुपये में बिकती थी, अब 1,800 रुपये में बिकने लगी है।

दाम बढ़ने के कारण काबुल निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग तो कम से कम तीन महीने का समान खरीदने के लिए दुकानों के बाहर खड़े हैं।

पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित कुछ अन्य देशों ने अफगानिस्तान के साथ आपूर्ति लाइनों में कटौती की है, लेकिन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इन्वेस्टमेंट के अनुसार, इस प्रतिबंध से आपूर्ति का आयात-निर्यात प्रभावित नहीं हुआ है।

अफगानिस्तान अपना आटा ज्यादातर उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और पाकिस्तान से आयात करता है।

चैम्बर के उप प्रमुख यूनुस मोहमंद ने कहा, तुर्कमेनिस्तान की सीमा सामान्य रूप से खुली है ..और कोई समस्या नहीं है। ट्रक आ रहे हैं और वस्तुओं को ले जा रहे हैं, उज्बेकिस्तान की सीमा भी खुली है।

Created On :   17 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story