जर्मनी 5 देशों के साथ लगतीं सीमाएं बंद करेगा

Germany will close borders with 5 countries
जर्मनी 5 देशों के साथ लगतीं सीमाएं बंद करेगा
जर्मनी 5 देशों के साथ लगतीं सीमाएं बंद करेगा
हाईलाइट
  • जर्मनी 5 देशों के साथ लगतीं सीमाएं बंद करेगा

बर्लिन, 16 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी नोवल कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में सोमवार से फ्रांस, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और लक्जमबर्ग के साथ लगती अपनी सीमाओं को काफी हद तक बंद कर देगा। इंटीरियर मिनिस्टर होस्र्ट सीहोफर ने मीडिया को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीहोफर के हवाले से कहा कि काम के लिए कुछ अपवादों के साथ सोमवार को सुबह 8 बजे से अस्थायी सीमा नियंत्रण लागू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिना किसी वैध कारण के यात्रियों को देश से बाहर और अंदर आने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। सीहोफर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का प्रसार तेज और आक्रामक है। हालांकि, जर्मनी में बीमारी अपने चरम तक अभी नहीं पहुंच पाई है।

उन्होंने कहा कि नए उपाय सुरक्षात्मक दृष्टि से उठाए गए हैं, ताकि इसके बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके।

जर्मनी की डिजीज कंट्रोल एजेंसी के अनुसार, देश में रविवार दोपहर तक कोविड-19 से कुल 4,838 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पहले दिन की अपेक्षा में यह 1,043 अधिक था। वहीं संक्रमण के चलते 12 लोगों की मौत हुई है।

Created On :   16 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story